Forgot password?    Sign UP
टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मियामी मास्टर्स टेनिस खिताब जीता|

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मियामी मास्टर्स टेनिस खिताब जीता|


Advertisement :

2016-04-06 : हाल ही में, सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जापान के केई निशिकोरी को पराजित कर मियामी मास्टर्स टेनिस खिताब 3 अप्रैल 2016 को जीत लिया। मियामी ओपन के फाइनल में उन्होंने जापान के केई निशिकोरी को 6-3, 6-3 से हराया। यह जोकोविच की छठी मियामी ओपन ट्रॉफी थी। यह जोकोविच का एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 का 28वां खिताब है। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने स्पेन के राफेल नडाल के सबसे ज्यादा मास्टर्स 1000 खिताब जीतने के रिकार्ड को तोड़ दिया।

जोकोविच ने मियामी में छठे खिताब के साथ आंद्रे अगासी के छह मियामी खिताब जीतने के रिकार्ड की बराबरी भी की। 2016 सत्र में जोकोविच ने दोहा ओपन, आस्ट्रेलियन ओपन, इंडियंस वेल्स और मियामी ओपन खिताब अपने नाम किए। यह जोकोविच की करियर की 714वीं जीत है, जिससे वह जर्मनी के छह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन बोरिस बेकर को पीछे छोड़कर सर्वकालिक सफल खिलाड़ियों की सूची में 11वें स्थान पर पहुंच गए।

Provide Comments :


Advertisement :