सरफराज अहमद बने पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम के नए कप्तान|
2016-04-06 : हाल ही में, विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद 05 अप्रैल 2016 को पाकिस्तान टी20 टीम के नए कप्तान बनाए गये। टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद आलोचनाएं झेल रहे ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। सरफराज को पिछले साल वनडे और टी20 टीमों का उपकप्तान चुना गया था। वह शाहिद अफरीदी से कप्तानी की कमान संभालेंगे। जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया है।