
ICC ने टेस्ट. एकदिवसीय और टी20 रैंकिंग जारी की|
2016-04-06 : हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 4 मार्च 2016 को टेस्ट, वन डे इंटरनेशनल (वनडे) और टी 20 क्रिकेट टीम रैंकिंग के अधिकृत आकडे जारी किए। इसमें भारत ने टी -20 टीम रैंकिंग में 26 जनवरी 2016 को सर्वोच्च स्थान हासिल किया था जिस पर वह अब भी काबिज है। अगस्त 2011 के बाद भारत 126 रेटिंग अंकों के साथ अपनी स्थिति को बनाए हुए है। वेस्टइंडीज (125 अंक) के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड (120 अंक) के साथ तीसरे स्थान पर है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 5 टीम :-
1.ऑस्ट्रेलिया
2.भारत
3. दक्षिण अफ्रीका
4. पाकिस्तान
5. इंगलैंड
आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष 5 टीम :-
1. ऑस्ट्रेलिया
2. न्यूजीलैंड
3. भारत
4. दक्षिण अफ्रीका
5. श्री लंका
आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पांच टीम :-
1. भारत
2. वेस्ट इंडीज
3. न्यूजीलैंड
4. इंगलैंड
5. दक्षिण अफ्रीका