हॉलीवुड अभिनेत्री और पटकथा लेखिका बारबरा टर्नर का निधन|
2016-04-07 : हाल ही में, प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्री और पटकथा लेखिका बारबरा टर्नर का 5 अप्रैल 2016 को निधन हो गया। वे 79 वर्ष की थी। उन्होंने ‘पेतुलिया’, ‘जॉर्जिया’, ‘पोलक’ और अन्य फिल्मों और टेलीविजन सिरिअलस के लिए पटकथा लिखे थे। उन्होंने हॉलीवुड में एक अभिनेत्री के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1950 के दशक में ‘अल्फ्रेड हिचकॉक प्रेजेंट्स’ और ‘प्लेहाउस 90’ टीवी श्रृंखला में अभिनय किया।
1966 में उन्होंने लेखन की शुरुआत की और सबसे पहले जीन जेनेट द्वारा कृत ‘डेथवाच’ पर आधारित पटकथा लिखी। 1968 में उन्होंने नाटक ‘पेतुलिया’, जैक्सन पोल्लैक की बायोपिक ‘पोल्लैक’ और रोबर्ट अल्त्मन की ‘द कंपनी’ जैसे मशहूर नाटको के लिए पथकथाए लिखी। उन्होंने 1995 में ‘जॉर्जिया’ नामक संगीत नाटक लिखी और प्रस्तुत किया। फिल्म को अमेरिका के मोंट्रियल फिल्म महोत्सव के ग्रांड प्रिक्स में सम्मानित किया गया था।