Forgot password?    Sign UP
भारतीय पुरुष टीम ने एशियन नेशन्स कप शतरंज प्रतियोगिता जीती|

भारतीय पुरुष टीम ने एशियन नेशन्स कप शतरंज प्रतियोगिता जीती|


Advertisement :

2016-04-07 : हाल ही में, भारतीय पुरुष टीम ने 6 अप्रैल 2016 को आबू धाबी में आयोजित वर्ष 2016 की एशियन नेशन्स कप शतरंज प्रतियोगिता जीती। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में वियतनाम को 3-1 से हराकर यह प्रतियोगिता जीती। वियतनाम के साथ फाइनल मुकाबले में खेलते हुए ग्रैंडमास्टर एसपी सेतुरमन एवं के शशिकिरन ने दूसरे एवं चौथे बोर्ड में जीत दर्ज की, जबकि बी अधिबान एवं विदित संतोष गुजराती ने तीसरे बोर्ड पर मैच ड्रा किया।

ख़िताब जीतने के लिए भारत ने 17 अंक हासिल किये जो कि ओलंपिक विजेता चीन से 2 अंक अधिक हैं। भारत ने 22 टीमों के बीच नौ राउंड के इस टूर्नामेंट में मंगोलिया से ड्रॉ खेला। कजाखस्तान और ईरान ने क्रमश: तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में चीन ने 15 अंक के साथ खिताब जीता। उज्बेकिस्तान 14 अंक के साथ दूसरे जबकि कजाखस्तान 13 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय महिला टीम अंतिम दौर में ईरान से ड्रॉ खेलने के बाद 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही।

Provide Comments :


Advertisement :