
Google ने भारतीय रेल की दूरसंचार इकाई रेलटेल के सहयोग से भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर मुफ्त Wi-Fi सेवा का शुभारम्भ किया|
2016-04-17 : हाल ही में, जानी मानी प्रोधोगिकी कंपनी गूगल ने भारतीय रेल की दूरसंचार इकाई रेलटेल के सहयोग से 17 अप्रैल 2016 को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ किया। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन गूगल-रेलटेल वाई-फाई परियोजना के तहत कवर किया गया दूसरा स्टेशन है। इससे पूर्व गूगल-रेलटेल द्वारा जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल में इस परियोजना की शुरुआत की गयी थी।
रेलवे स्टेशन पर गाडियों का इंतजार कर रहे यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल कर अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं। भुवनेश्वर के अतिरिक्त यह सुविधा अन्य 10 स्टेशनों जिनमें जयपुर, पटना, रांची, एर्नाकुलम, इलाहाबाद, लखनऊ और गुवाहाटी शामिल है उपलब्ध करायी जाएगी। डिजिटल इंडिया पहल के तहत गूगल और रेलटेल ने 2016 के अंत तक 100 स्टेशनों पर लगभग 10 लाख भारतीयों को प्रतिदिन उच्च गति की सेवा वाले इन्टरनेट सुविधा मुहैया कराने के लिए सहयोग हेतु समझौता किया है।