
प्रसिद्ध मालियन फोटोग्राफर ‘मलिक सिदिबे’ का निधन|
2016-04-17 : हाल ही में, प्रसिद्ध मालियन फोटोग्राफर मलिक सिदिबे का 14 अप्रैल 2016 को निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे। सिदिबे को उनके द्वारा 1960 से 70 के दशक में लिए गये मालियन लोगों के जीवन पर केन्द्रित ब्लैक एंड व्हाइट चित्रों के कारण जाना जाता है। आलोचकों का मानना है कि उनके द्वारा औपनिवेशिक काल के बाद माली लोगों की ली गयी तस्वीरों से इस पश्चिम अफ्रीकी देश को समझने में काफी सहायता हुई।
उनके द्वारा ली गयी तस्वीरों को पूरे यूरोप एवं अमेरिका में प्रदर्शित किया जा चुका है। वर्ष 2007 में वे गोल्डन लायन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले अफ्रीकन फोटोग्राफर बने। उन्हें हस्सेबल्ड अवार्ड से भी पुरस्कृत किया जा चुका है तथा इंटरनेशनल सेंटर फॉर फोटोग्राफी इनफिनिटी द्वारा भी उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।