Forgot password?    Sign UP
विश्व हेमोफिलिया दिवस-2016 मनाया गया|

विश्व हेमोफिलिया दिवस-2016 मनाया गया|


Advertisement :


2016-04-18 : हाल ही में, 17 अप्रैल 2016 को विश्व भर में विश्व हेमोफिलिया दिवस मनाया गया जिसका विषय था, सभी के लिए उपचार। इसका उद्देश्य हेमोफिलिया एवं रक्तस्राव से सम्बंधित अन्य रोगों के प्रति लोगों को जागरुक करना है। इस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा इस रोग के प्रति लोगों के बीच वार्ता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं तथा जानकारी प्रदान की जाती है। पाठकों को बता दे की इसकी स्थापना वर्ष 1989 में विश्व हेमोफिलिया फेडरेशन (डब्ल्यूएफएच) के सहयोग से की गयी। दिनांक 17 अप्रैल का चयन डब्ल्यूएफएच के संस्थापक फ्रैंक स्केंब्ल के जन्मदिवस पर सम्मानस्वरूप किया गया।

हेमोफिलिया के बारे में :-

# यह सबसे पुराना ज्ञात आनुवंशिक रक्तस्राव विकार है जो जीन्स में कमी के कारण होता है।

# इसमें शरीर में रक्त संचयन नहीं होता तथा लगातार रक्तस्राव होने पर रक्त बहता रहता है।

# यह परिवार में पिता के हेमोफिलिया द्वारा पीड़ित होने पर संतान में भी फैलता है।

Provide Comments :


Advertisement :