Forgot password?    Sign UP
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्यसभा हेतु नामित छह सदस्यों के नाम को अपनी मंज़ूरी दी|

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्यसभा हेतु नामित छह सदस्यों के नाम को अपनी मंज़ूरी दी|


Advertisement :


2016-04-24 : हाल ही में, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्यसभा हेतु नामित छह सदस्यों के नाम को 22 अप्रैल 2016 को अपनी मंज़ूरी प्रदान की। इसके तहत भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी, पूर्व क्रिकेटर और अमृतसर से भाजपा सासंद रहे नवजोत सिंह सिद्धू, ओलंपिक विजेता बॉक्सर मैरी कॉम अब राज्यसभा के सदस्य बन जाएंगे।

राज्यसभा के लिए नामित छह सदस्यों में अन्य तीन हैं- अर्थशास्त्री नरेंद्र जाधव, मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी और पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता शामिल हैं। राज्यसभा के जिन छह नामित सदस्यों का कार्यकाल इस वर्ष समाप्त हुआ है वे हैं, मणि शंकर अय्यर, जावेद अख़्तर, बी जयश्री, मृणाल मिरी, राधा कुमुद मुखर्जी और बालचंद्र मुंगेकर।

पाठकों को बता दे की राज्यसभा भारतीय लोकतंत्र की ऊपरी प्रतिनिधि सभा है। लोकसभा निचली प्रतिनिधि सभा है। राज्यसभा में 250 सदस्य होते हैं। जिनमे 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति के द्वारा नामांकित होते हैं। इन्हें नामित सदस्य कहा जाता है। अन्य सदस्यों का चुनाव होता है। राज्यसभा में सदस्य 6 साल के लिए चुने जाते हैं, जिनमे एक-तिहाई सदस्य हर 2 साल में सेवानिवृत होते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :