
भारत करेगा राष्ट्रमंडल जूडो चैमि्पयनशिप-2018 की मेजबानी|
2016-04-26 : हाल ही में, भारतीय जूडो महासंघ (JFI) ने 25 अप्रैल 2016 को यह घोषणा की, कि राष्ट्रमंडल जूडो चैमि्पयनशिप 2018 की मेजबानी भारत करेगा। भारत इसकी मेजबानी जयपुर, राजस्थान में हो रहा है। पाठकों को बता दे की यह पहला मौका है जब राष्ट्रमंडल जूडो चैम्पियनशिप का आयोजन भारत में हो रहा है। इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है। वर्ष 2016 में जेएफआई 10वीं एशियाई कैडेट जूडो चैमि्पयनशिप और 17वीं एशियाई जूनियर्स जूडो चैमि्पयनशिप की मेजबानी 6 सितंबर से 12 सितंबर 2016 तक राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम कदावनथरा, केरल मे करेगा।
राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप के बारे में :-
# जूडो चैमि्पयनशिप राष्ट्रमंडल जूडो संघ द्वारा प्रत्येक 2 साल में एक बार आयोजित किया जाता है।
# इस खेल में चार वर्ग क्रमशः कैडेट, जूनियर, वरिष्ठ नागरिक और नेत्रहीन, खिलाडी भाग लेते है।
# राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप 2016 दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा।