
ICC ने नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन को निलंबित किया|
2016-04-28 : हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 26 अप्रैल 2016 को बोर्ड मीटिंग में नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएएन) को निलंबित करने का निर्णय लिया। इसका कारण एसोसिएशन में सरकार का बढ़ता हस्तक्षेप है। यह निलंबन सीएएन में सरकार के हस्तक्षेप के समाप्त होने एवं एसोसिएशन द्वारा नेपाल में मौजूद क्रिकेट टैलेंट को तलाशने तक जारी रहेगा।
इस निर्णय से केवल सीएएन को मिलने वाले फंड्स में कटौती की जाएगी लेकिन नेपाल की टीम आईसीसी के अन्य कार्यक्रमों में भाग ले सकेगी। आईसीसी प्रबंधन नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन एवं अन्य शेयरधारकों के साथ मिलकर काम करेगा ताकि नेपाल में क्रिकेट के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें।