केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उजाला स्कीम का उद्घाटन किया|
2016-05-02 : हाल ही में, 30 अप्रैल 2016 को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत सरकार का राष्ट्रीय कार्यक्रम- उन्नत ज्योति द्वारा सभी के लिए रियायती एईडी(उजाला) का एक समारोह के दौरान भोपाल में शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन बिजली मंत्रालय की संयुक्त उपक्रम की पीएसयू कंपनी ऊर्जा दक्षता सेवाएं लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत अगले छह माह में तीन करोड़ एलईडी बल्ब बांटे जाएंगे। मध्यप्रदेश के लोग 9 वॉट का बल्ब 85 रुपये में खरीद पाएंगे। एक साल के भीतर 9 करोड़ एईडी बल्ब बांटे गए हैं। इससे प्रत्येक साल उपभोक्ताओं को 5500 रुपए की बचत करने में मदद मिलेगी। उजाला न सिर्फ उपभोक्तातओं को बिजली बिल कम करने में मदद देगा बल्कि देश में ऊर्ज संरक्षण में भी योगदान करेगा। उजाला कार्यक्रम की निगरानी पारदर्शी तरीके से राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है।