Forgot password?    Sign UP
नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल वर्ग का मेड्रिड ओपन ख़िताब जीता|

नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल वर्ग का मेड्रिड ओपन ख़िताब जीता|


Advertisement :

2016-05-09 : हाल ही में, शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 8 मई 2016 को एंडी मुरे को 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर स्पेन में आयोजित मेड्रिड ओपन ख़िताब जीता। पाठकों को बता दे की यह जोकोविच द्वारा पिछले छह एटीपी मैचों में पांचवी जीत थी। इस जीत के साथ उन्होंने 29 मास्टर्स ख़िताब जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया। मुटुआ मेड्रिड ओपन का यह ख़िताब जोकोविच ने दूसरी बार जीता।

नोवाक जोकोविच सर्बियन पेशेवर खिलाड़ी हैं। वह प्रोफेशनल टेनिस एसोसिएशन द्वारा घोषित नम्बर-1 खिलाड़ी हैं। और पूर्व स्लोवाक खिलाड़ी मरियन वाडा एवं बोरिस बेकर उनके कोच हैं। नोवाक अब तक 11 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं। वर्ष 2011 में तीन ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने पर वे तीन टाइटल जीतने वाले छठे खिलाड़ी बने। उन्होंने अपना यह रिकॉर्ड 2015 में भी दोहराया। वे सर्बिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें नम्बर-1 घोषित किया गया एवं सर्बिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता। उन्होंने वर्ष 2012, 2015 एवं 2016 में लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड फॉर स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द इयर पुरस्कार प्राप्त किये।

Provide Comments :


Advertisement :