Forgot password?    Sign UP
सिमोना हालेप ने महिला एकल वर्ग में मैड्रिड मास्टर्स ओपन खिताब जीता|

सिमोना हालेप ने महिला एकल वर्ग में मैड्रिड मास्टर्स ओपन खिताब जीता|


Advertisement :

2016-05-09 : हाल ही में, रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने 7 मई 2016 को महिला एकल वर्ग में मैड्रिड मास्टर्स ओपन टेनिस खिताब जीता। विश्व की सातवें नंबर की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने टूर्नामेंट के फाइनल में स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को 6-2, 6-4 से हराकर यह ख़िताब जीता। पाठकों को बता दे की हालेप का यह पिछले 14 महीनों में पहला डब्ल्यूटीए और ओवरऑल 12वां करियर खिताब है। उन्होंने वर्ष 2015 में इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट जीता था।

सिमोना हालेप के बारे में :-

# इस खिताब से मिली जीत के साथ वे विश्व महिला टेनिस रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष पांच खिलाडिय़ों में शामिल हो जाएंगी।

# सिमोना वर्ष 2014 के फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थीं।

# इस जीत से उन्हें 1,416,691 डॉलर की राशि प्राप्त हुई।

# 27 सितम्बर 1991 को जन्मीं सिमोना दाहिने हाथ की खिलाड़ी हैं, उन्होंने वर्ष 2006 से पेशेवर खिलाड़ी के रूप में खेलना आरंभ किया।

Provide Comments :


Advertisement :