Forgot password?    Sign UP
भारतीय वैज्ञानिक डॉ. मानवेंद्र सिंह ने 30 लाख सिंगापुरी डॉलर का अनुदान जीता|

भारतीय वैज्ञानिक डॉ. मानवेंद्र सिंह ने 30 लाख सिंगापुरी डॉलर का अनुदान जीता|


Advertisement :

2016-05-11 : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे वैज्ञानिक डॉ. मानवेंद्र सिंह को जन्मजात और वयस्क हृदय रोगों के क्षेत्र में शोध के लिए 30 लाख सिंगापुरी डॉलर (लगभग 15 करोड़ रुपये) का अनुदान दिया जाएगा। सिंगापुर के प्रधानमंत्री कार्यालय के तहत काम करने वाले राष्ट्रीय शोध संस्थान (एनआरएफ) ने मई 2016 को डॉ। मानवेंद्र सिंह को इसके लिए चुना। उनके अलावा विश्व के छह और वैज्ञानिकों को सिंगापुर एनआरएफ फेलोशिप के लिए चुना गया है।

डॉ. मानवेंद्र सिंह के बारे मे :-

# वें ड्यूक-एनयूएस मेडिकल स्कूल, सिंगापुर में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है।

# उन्होंने मदुरै कामराज विश्वविद्यालय से जैव प्रौद्योगिकी में एमएससी की डिग्री प्राप्त की।

# इसके बाद वे एमडी/पीएचडी करने के लिए जर्मनी के हनोवर मेडिकल स्कूल चले गए।

नेशनल रिसर्च फाउंडेशन, सिंगापुर के बारे में :-

# नेशनल रिसर्च फाउंडेशन 1 जनवरी 2006 को स्थापित किया गया।

# यह प्रधानमंत्री कार्यालय के भीतर का एक विभाग है।

# यह एक जीवंत अनुसंधान एवं विकास केंद्र के रूप में सिंगापुर मे कार्यरत है।

Provide Comments :


Advertisement :