Forgot password?    Sign UP
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उच्चतम न्यायालय हेतु 4 नए न्यायाधीशों के नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर किए|

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उच्चतम न्यायालय हेतु 4 नए न्यायाधीशों के नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर किए|


Advertisement :

2016-05-12 : हाल ही में, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 11 मई 2016 को उच्चतम न्यायालय के लिए चार नए न्यायाधीशों की नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर कर दिये। इससे शीर्ष न्यायालय में जजों की कुल संख्या 28 हो जाएगी। इससे पहले 4 मई 2016 को चीफ जस्टिस टी एस ठाकुर के नेतृत्व में उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने चार नए न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश की थी। इनके नाम निम्न है..

1. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमर्ति ए एम खनविलकर

2. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड

3. केरल उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अशोक भूषण

4. वरिष्ठ वकील एवं पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एल नागेश्वर राव

चारो नए न्यायाधीशों को 13 मई 2016 को शपथ ग्रहण कराया जाएगा। 16 अक्टूबर 2015 को सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ द्वारा राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) अधिनियम को निरस्त करने के बाद सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति का यह पहला मामला है। NJAC 22 वर्ष पुराने कोलेजियम प्रणाली को बदलना चाहता था और सुप्रीम कोर्ट एवं उच्च न्यायालयों में जजों की नियुक्ति में राजनेताओं को बराबर महत्व देने की मांग कर रहा था।

Provide Comments :


Advertisement :