
ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने दुनिया का प्रथम स्कैनिंग हीलियम माइक्रोस्कोप निर्मित किया|
2016-05-18 : ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने विश्व का पहला स्कैनिंग हीलियम माइक्रोस्कोप (एसएचइएम) निर्मित किया। इस संबंध में यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूकैसल के वैज्ञानिकों ने मई 2016 के तीसरे सप्ताह में घोषणा की। इससे वैज्ञानिक मानव, पशु एवं पौधों पर शोध करने में सक्षम होंगे। इसके अतिरिक्त फर्मास्यूटिकल दवाओं एवं कम्प्यूटर उपकरणों पर भी बेहतर शोध हो सकेगी। इससे मिक्रोस्कोपिक स्तर पर शोध के अवसर प्राप्त होंगे। और इससे सौर उर्जा, रक्षा, विस्फोटक एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी लाभ प्राप्त होगा। एवं इससे वातावरण को नुकसान पहुंचाए बिना टॉक्सिक एवं रेडियोएक्टिव किरणों को भी रोका जा सकेगा।