Forgot password?    Sign UP
एप्पल ने हैदराबाद में डेवलपमेंट सेंटर खोला|

एप्पल ने हैदराबाद में डेवलपमेंट सेंटर खोला|


Advertisement :

2016-05-19 : हाल ही में, एपल इंक ने 19 मई 2016 को हैदराबाद, तेलंगाना में डेवलपमेंट सेंटर खोला। यह सेंटर औपचारिक रूप से एप्पल के सीईओ टिम कुक द्वारा खोला गया। यह आईफोन, आईपैड, मैक और एपल वॉच समेत इसके उपकरणों के लिए मानचित्र (एपल मैप्स) के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस निवेश से मानचित्र विकास में तेजी आएगी और 4000 रोजगार का सृजन होगा।

आईओएस 9 एपल में ट्रांजिट जुडने से विश्व भर के 300 से अधिक शहरों में रेलगाडी, सबवे, बस या चलने-फिरने के रास्ते की जानकारी उपलब्ध करायेगा। नया केंद्र वेवरॉक परिसर में है जो विस्तृत होते मैप्स दल के लिए विश्व-स्तरीय एलईईडी प्रमाणित सुविधा प्रदान करेगा। आरएमएसआई वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी है जो जीआईएस, माडलिंग एवं एनेलिटिक्स और साफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करती है।

Provide Comments :


Advertisement :