
पूर्व वित्त सचिव रतन पी वटल नीति आयोग के प्रधान सलाहकार नियुक्त किये गये|
2016-05-21 : हाल ही में, पूर्व वित्त सचिव रतन पी वटल को 20 मई 2016 को नीति आयोग में सामाजिक क्षेत्र के लिए मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है। वह फरवरी में वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उन्हें तीन वर्षों के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। बता दे कि फ़िलहाल वटल आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
वटल 30 नवंबर 2013 के बाद से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इंडिया के एक निदेशक के रूप में रहे। अगस्त 2015 से अप्रैल 2016 तक वह वित्त सचिव रहे। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में वह स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) अधिकारी भी रहे। उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और अंतरराष्ट्रीय संबंध में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है।