Forgot password?    Sign UP
चीन ने 14वीं बार उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का ख़िताब जीता|

चीन ने 14वीं बार उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का ख़िताब जीता|


Advertisement :

2016-05-23 : हाल ही में, चीन ने कोरिया को फाइनल में 21 मई 2016 को 3-1 से पराजित कर 14वीं बार प्रतिष्ठित उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। चीन का विश्व टीम चैंपियनशिप मानी जाने वाली इस प्रतियोगिता में यह लगातार 17वां फाइनल था और उसने 14वीं बार यह खिताब अपने नाम किया। चीन को 2010 में कुआलालम्पुर में कोरिया से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन चीन ने उसके बाद 2012 में कोरिया को 3-0 , 2014 में जापान को 3-1 से और 2016 में कोरिया को 3-1 हराकर खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली।

उबेर कप के बारे में :-

# उबेर कप या महिला विश्व टीम चैंपियनशिप का पहला आयोजन वर्ष 1956-57 में किया गया था।

# वर्ष 1984 के बाद से उबेर कप द्विवार्षिक आयोजित होता है।

# उबेर कप का नाम एक पूर्व ब्रिटिश महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बेट्टी उबेर के नाम पर रखा गया था।

# चीन ने सबसे अधिक 14 वीं बार उबेर कप का खिताब जीता है जबकि जापान ने पांच बार यह खिताब जीता है।

# इंडोनेशिया और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनो भी तीन बार उबेर कप का खिताब जीत चुके है।

Provide Comments :


Advertisement :