Forgot password?    Sign UP
डेनमार्क ने अपना प्रथम थॉमस कप खिताब जीता|

डेनमार्क ने अपना प्रथम थॉमस कप खिताब जीता|


Advertisement :

2016-05-23 : हाल ही में, आठ बार की उपविजेता रही डेनमार्क ने 22 मई 2016 को फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया को 3-2 से हरा थॉमस कप हासिल करने वाली पहली यूरोपीय टीम बन गई। डेनमार्क की पुरुष टीम ने सभी एकल मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए इस खिताब पर कब्जा जमाया। डेनमार्क की बैडमिंटन टीम के लिए विक्टर एक्सेलेसेन, जान ओ जोर्गेनसेन और हांस क्रिस्टियन विटिंग्स ने जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया और मलेशिया को कांस्य पदक मिला है।

थॉमस कप के बारे में :-

# थॉमस कप या पुरुष विश्व टीम चैंपियनशिप का पहला आयोजन वर्ष 1948-49 में और उबेर कप या महिला विश्व टीम चैंपियनशिप का पहला आयोजन वर्ष 1956-57 में किया गया था।

# वर्ष 1984 के बाद से दोनों कार्यक्रम द्विवार्षिक आयोजित हो रहे हैं।

# थॉमस कप हर तीन वर्ष में आयोजित होता है और यह विश्व बैडमिंटन महासंघ के पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था।

# इस प्रतिस्पर्धा और ट्राफी के दान का विचार विश्व बैडमिंटन महासंघ के पहले राष्ट्रपति, सर जॉर्ज थॉमस द्वारा किया गया जो 21 ऑल इंग्लैंड खिताब जीतने वाले दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी थे।

# वर्ष 1948-49 से अब तक 28 थॉमस कप का आयोजन हो चुका है जिसे केवल अभी तक चार देश ही जीत चुके है।

# इंडोनेशिया अब तक सबसे ज्यादा 13 थॉमस खिताब जीत चुका है। मलेशिया अब तक पांच खिताब तथा चीन नौ खिताब जीत चुका है।

Provide Comments :


Advertisement :