
ममता बनर्जी दूसरी बार बनी पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री|
2016-05-27 : हाल ही में, 27 मई 2016 को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने ली। उन्हें राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। ममता बनर्जी दोबारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं हैं।
ममता बनर्जी के साथ 42 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। ममता बनर्जी ने पहले संवाददाताओं से बातचीत के दौरान 42 विधायकों के मंत्री बनाने की बात कही थी, पर बाद में इस सूची में उज्जवल विश्वास का नाम भी शामिल किया गया। नयी सरकार में कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी भी शामिल किया गया। वह मेयर होने के साथ मंत्री पद भी संभालेंगे।