Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार ने अटल मिशन के अंतर्गत छह राज्‍यों में बुनियादी ढांचा विकास हेतु धन राशि स्‍वीकृति की|

केंद्र सरकार ने अटल मिशन के अंतर्गत छह राज्‍यों में बुनियादी ढांचा विकास हेतु धन राशि स्‍वीकृति की|


Advertisement :

2016-05-28 : हाल ही में, 27 मई 2016 को केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 हेतु अटल मिशन योजना (एएमआरयूटी) के अंतर्गत छह राज्योंी में बुनियादी ढांचा विकास हेतु 5,534 करोड़ रुपये धनराशि निवेश करने की स्वीेकृति दी है। अंतर मंत्रालयी सर्वोच्ची समिति के अध्यीक्ष और शहरी विकास सचिव राजीव गाबा ने समिति की अध्यशक्षता की। समिति द्वारा मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड और मेघालय के 111 अटल मिशन शहरों का बुनियादी ढांचा विकास हेतु चयन किया है।

सर्वोच्चत समिति ने कार्यान्वधयन के अंतर्गत जेएनएनयूआरएम योजनाओं हेतु 520 करोड़ रुपये की केन्द्री य सहायता को जारी करने को भी स्वी कृति दी है। समिति ने इन प्रदेशों के चयनित शहरों में घर में पानी के नल, जलापूर्ति में सुधार, सीवेज नेटवर्क/ सेपटेज प्रबंधन, तूफान और बारिश से आने वाले जल की निकासी हेतु नालियां, प्राथमिकता पर बनवाने के निर्देश दिए हैं। शहरी परिवहन और खुले एंव हरित स्थ लों के प्रावधान जैसी सुविधाओं को प्रदान करने के लिए कुल 5,534 करोड़ रुपये के निवेश को स्वींकृति दी गयी है। इन राज्योंध को 2,453 करोड़ रुपये की केन्द्रीदय सहायता भी प्रदान की जाएगी।

Provide Comments :


Advertisement :