Forgot password?    Sign UP
Google ने जावा कॉपीराइट केस जीता|

Google ने जावा कॉपीराइट केस जीता|


Advertisement :

2016-05-28 : हाल ही में, सेन फ्रांसिस्को की ज्यूरी ने 26 मई 2016 को गूगल को ओरैकल द्वारा दायर किये गये कॉपीराइट उल्लंघन मामले में क्लीन चिट देने का निर्णय दिया। यह केस ओरैकल द्वारा दायर किया गया उसका कहना था कि गूगल ने एंड्राइड में जावा का उपयोग किया। ओरैकल 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की भरपाई राशि चाह रहा था। आठ महिलाओं एवं दो पुरुषों वाली इस ज्यूरी ने तीन दिन में यह निर्णय सुनाया। ज्यूरी ने पाया कि इससे ओरैकल के कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं होता।

गूगल-जावा कॉपीराइट केस के बारे में :-

# ओरैकल अमेरिका द्वारा केस दायर किया गया कि गूगल एंड्राइड सिस्टम में ओरैकल का प्रयोग कर रहा है।

# जावा का विकास सन माइक्रोसिस्टम्स द्वारा वर्ष 1991 की शुरुआत में किया गया। इसमें एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, वर्चुअल मशीन तथा लैंग्वेज की लाइब्रेरी शामिल है।

# एंड्राइड इंक का 2003 में मोबाइल फोन प्लेटफार्म के रूप में विकास किया गया।

# गूगल ने 2005 में एंड्राइड का अधिग्रहण किया तथा विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किये।

# 5 नवम्बर 2007 को गूगल ने एंड्राइड में बीटा सिस्टम आरंभ किया। सन सीईओ जोनाथन श्वार्ट्ज ने उसी दिन गूगल को बधाई दी।

# गूगल ने 12 नवम्बर 2007 को एंड्राइड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट जारी की।

# गूगल ने सन के साथ पार्टनरशिप एवं लाइसेंस प्राप्त करने के लिए बातचीत की लेकिन किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके।

# ओरेकल ने सन का जनवरी 2010 में अधिग्रहण किया।

# ओरैकल ने गूगल पर अगस्त 2010 में कॉपीराइट का मामला दायर किया।

Provide Comments :


Advertisement :