Forgot password?    Sign UP
पाकिस्तान सरकार ने  कंडोम के विज्ञापनों पर लगाया बैन|

पाकिस्तान सरकार ने कंडोम के विज्ञापनों पर लगाया बैन|


Advertisement :

2016-05-28 : पाकिस्तान में कॉन्डम के विज्ञापनों पर सरकारी रोक लगी दी गई है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) द्वारा इस हफ्ते जारी किए गए एक आदेश के मुताबिक देश के सभी टेलिविजन और रेडियो चैनलों को गर्भनिरोधकों और परिवार नियोजन से जुड़े प्रॉडक्ट्स के विज्ञापनों का प्रसारण “फौरन रोकने” का फरमान सुनाया गया है।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट में PEMRA के नोटिफिकेशन के हवाले से कहा गया है, “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर गर्भनिरोधकों के अवांछित विज्ञापनों के प्रसारण के खिलाफ आई शिकायतों के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।” अधिसूचना के मुताबिक, “ऐसे प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल या इन्हें दिखाने से मासूम बच्चों में पैदा होने वाले कौतूहल को लेकर आम लोग बेहद चिंतित हैं। अभिभावकों ने ऐसे उत्पादों के विज्ञापन को लेकर नाराजगी जताई है और इनके प्रसारण पर रोक लगाए जाने की मांग की है।”

Provide Comments :


Advertisement :