
अशोक गणपति Airtel बिज़नेस के निदेशक नियुक्त किये गये|
2016-06-07 : हाल ही में, अशोक गणपति को 6 जून 2016 को भारती एयरटेल लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया गया। वे 1 जुलाई 2016 से यह पद ग्रहण करेंगे। गणपति को मनीष प्रकाश के स्थान पर नियुक्त किया गया है। वे भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल (भारत एवं दक्षिण एशिया) को रिपोर्ट करेंगे। इस दौरान अशोक एयरटेल के बी2बी पोर्टफोलियो का विकास करेंगे। यह पोर्टफोलियो विभिन्न कम्पनियों, सरकारी संस्थाओं एवं कॉरपोरेट इकाईयों के साथ काम करता है।
अशोक गणपति ने वर्ष 2013 में मुंबई, महाराष्ट्र, गोवा एवं गुजरात क्षेत्र के सीईओ के रूप में एयरटेल में कार्य आरंभ किया था। उन्हें एफएमसीजी, एंटरटेनमेंट, रिटेल एवं टेलिकॉम कम्पनियों में 26 वर्षों का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने 1990 में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में हिंदुस्तान यूनीलीवर से अपना करियर आरंभ किया। उन्होंने मद्रास आईआईटी से बी. टेक एवं आईआईएम् अहमदाबाद से एमबीए किया।