डेशॉना बार्बर ने जीता मिस USA का ख़िताब|
2016-06-07 : अमेरिकी सेना की लॉजिस्टिक कमांडर और आईटी एनालिस्ट डेशॉना बार्बर ने 6 जून 2016 को वर्ष 2016 का मिस यूएसए ख़िताब जीता। लास वेगास में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने मिस हवाई चेलसिया हार्डिन और मिस जॉर्जिया इमानी जोवन डेविस को पीछे छोड़कर यह ख़िताब जीता। 26 वर्षीय बार्बर अब मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यदि मौका मिले तो इराक में जाकर युद्ध में भाग लेना चाहेंगी।
डेशॉना बार्बर ने 17 वर्ष की उम्र में सेना में स्थान हासिल किया। बार्बर की मां, पिता, भाई और बहन भी सेना में काम कर चुके हैं। वे मिस डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया भी रह चुकी हैं। बार्बर ने कहा कि वे अब सेना से छुट्टी लेकर सेवानिवृत सैनिकों, आत्महत्या के मामलों और सेना में होने वाले तनाव के मामलों पर काम करेंगी।