भारत बना एमटीसीआर (MTCR) का 35वां सदस्य|
2016-06-28 : हाल ही में, भारत 27 जून 2016 को मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था/एमटीसीआर (MTCR) का 35वां सदस्य बना। भारत की ओर से विदेश सचिव जयशंकर ने इसपर हस्ताक्षर किए। इसके तहत भारत मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) में पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल हो गया। भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने फ्रांस के राजदूत एलेग्जेंडर जीगलर, नीदरलैंड के राजदूत एल्फोनस स्टोलिंगा और लग्जमबर्ग के प्रभारी (चार्ज डी एफेयर्स) लॉरे हुबर्टी की मौजूदगी में इसके सदस्यता पत्र पर हस्ताक्षर किए। पाठको को बता दे की भारत की सदस्यता का 34 सदस्य देशों ने समर्थन किया।