Forgot password?    Sign UP
एन एस विश्वनाथन, भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त किये गये|

एन एस विश्वनाथन, भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त किये गये|


Advertisement :

2016-06-29 : हाल ही में, एनएस विश्वनाथन को 28 जून 2016 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त करने की घोषणा की गयी। वे सेवानिवृत्त हो रहे डिप्टी गवर्नर एच. आर. खान का स्थान लेंगे। एचआर खान का कार्यकाल इसी साल 3 जुलाई को समाप्त हो रहा है। डिप्टी गवर्नर के पद पर उनका चयन कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति ने किया है। यह पहली नियुक्ति है जो इस समिति के माध्यम से की गई है। इससे पहले डिप्टी गवर्नर की नियुक्ति रिजर्व बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता वाली एक समिति द्वारा की जाती थी। एनएस विश्वनाथन रिजर्व बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में काम कर रहे थे।

एन एस विश्वनाथन अप्रैल 2014 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में एक कार्यकारी निदेशक रहे। विश्वनाथन पंजाब नेशनल बैंक के निदेशक भी रह चुके हैं। उन्होंने आईएफसीआई लिमिटेड में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में भी काम किया है। भारतीय रिजर्व बैंक के अंतर्गत चार डिप्टी गवर्नर का प्रावधान है, जिनमें से दो डिप्टी गवर्नर बाहर से नियुक्त किए जाते हैं, जबकि बाकी दो की नियुक्ति रिजर्व बैंक में कार्यरत कर्मचारियों में से की जाती है।

Provide Comments :


Advertisement :