Forgot password?    Sign UP
मानव पूंजी सूचकांक में भारत को मिला 105वां स्थान|

मानव पूंजी सूचकांक में भारत को मिला 105वां स्थान|


Advertisement :

2016-06-29 : हाल ही में, भारत विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जून 2016 में जारी मानव पूंजी सूचकांक में भारत को 105वां स्थान मिला है। डब्ल्यूईएफ की ताजा मानव पूंजी सूचकांक में कुल 130 देशों की सूची में भारत को 105वां स्थान मिला। इस सूची में फिनलैंड शीर्ष पर है। जेनेवा की गैर सरकारी संगठन वैश्विक आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने ‘नये चैम्पियन’ नाम से कराए जाने वाले वार्षिक सम्मेलन में यह रिपोर्ट जारी की। डब्ल्यूईएफ द्वारा जारी मानव पूंजी सूचकांक इस बात संकेत है कि कौन सा देश अपने लोगों के पालन पोषण, शिक्षण-प्रशिक्षण और विकास तथा प्रतिभाओं के उपयोग में कितना आगे है।

Provide Comments :


Advertisement :