Forgot password?    Sign UP
माधव ढेकाने ISRO के इनरशियल सिस्टम यूनिट के निदेशक नियुक्त किये गये|

माधव ढेकाने ISRO के इनरशियल सिस्टम यूनिट के निदेशक नियुक्त किये गये|


Advertisement :

2016-07-06 : हाल ही में, प्रसिद्ध वैज्ञानिक माधव ढेकाने 1 जुलाई 2016 को थिरुवनंतपुरम में इसरो के इनरशियल सिस्टम यूनिट (आईआईएसयू) के निदेशक नियुक्त किये गये। वे आईआईएसयू के सातवें निदेशक हैं। माधव ढेकाने ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मुंबई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक एवं सिस्टम्स एवं कंट्रोल में एम-टेक डिग्री हासिल की। उन्होंने 1983 में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ज्वाइन किया। उन्हें प्रक्षेपण यान नियंत्रण और मार्गदर्शन के डिजाइन में विशेषज्ञता, सॉफ्टवेयर विकास, मिशन के डिज़ाइन तथा विश्लेषण पर व्यापक अनुभव प्राप्त है। वे इसरो के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों डिप्टी डायरेक्टर, कंट्रोल, वीएसएससी में मार्गदर्शन और सिमुलेशन इकाई, वीसीसी में चीफ कंट्रोलर आदि पदों पर रहे हैं।

इसरो इनरशियल सिस्टम यूनिट के बारे में :-

# यह इसरो की अनुसंधान एवं विकास ईकाई है।

# यह केरल स्थित थिरुवनंतपुरम में स्थापित है।

# यह इनरशियल सेंसर और उपग्रह प्रौद्योगिकी क्षेत्र प्रणाली में दक्ष है।

# इसकी विशेषताओं में इनरशियल वाहन प्रणाली को लॉन्च करना, स्पेसक्राफ्ट प्रणाली, इनरशियल सेंसर एवं प्रोडक्शन आदि शामिल हैं।

# यह ईकाई डिजाइन करने, इंजीनियर, विकास, योग्य और पूरे भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए इनरशियल प्रणाली विकसित करती है।

Provide Comments :


Advertisement :