गोवा सरकार द्वारा गर्म हवा के गुब्बारे एवं उभयचर वाहनों का शुभारम्भ किया गया |
0000-00-00 : 9 मई 2015 को गोवा सरकार ने समुद्र तटों पर गर्म हवा के गुब्बारों तथा उभयचर वाहनों का शुभारम्भ किया गया | तथा इसका आरम्भ पर्यटन सम्बन्धी सुविधाओं में और अधिक आकर्षण जोड़ना है |
गर्म हवा के गुब्बारे एवं उभयचर वाहनों के बारे मैं :
गर्म हवा के गुब्बारे से पर्यटक लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे तथा ऊंचाई से पूरे क्षेत्र के परिदृश्य का नज़ारा भी ले सकेंगे. उभयचर वाहन न केवल सड़क पर चल सकते हैं बल्कि पानी में भी सुगमता से चल सकते हैं | इन्हें गोवा की पांच तालुकाओं में सात स्थानों पर चलाया जायेगा |
यह नए आकर्षण पर्यटकों को रोमांचक अनुभव तो देंगे ही साथ ही उन्हें गोवा के अंतर्देशीय जलमार्ग तथा गोवा के जीव, जंतुओं तथा वनस्पति भंडार का भी अनुभव कराएंगे |