Forgot password?    Sign UP
फ़िलिस्तीनियों के द्वारा  67वां

फ़िलिस्तीनियों के द्वारा 67वां "नकबा दिवस" मनाया गया |


Advertisement :

0000-00-00 : फिलिस्तीनी नकबा दिवस के बारे में :
फिलीस्तीनियों ने 15 मई 2015 को वर्ष 1948 के फिलिस्तीनी नकबा दिवस की 67वीं वर्षगाँठ के रूप में मनाया गया | इसके हिस्से के रूप में दर्जनों फिलिस्तीनियों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में मार्च का मंचन किया और अपने पैतृक देश को वापस करने की कसम खाई | यह मार्च हमास द्वारा इजरायल की सीमा के पास पूर्वी खान यूनिस में अल-करारा के शहर में आयोजित किया गया | फिलिस्तीनी प्रतिवर्ष 15 मई को नकबा दिवस (आपदा दिवस) के तौर पर मनाते हैं | इसी दिन वर्ष 1948 में इस्राएल का गठन हुआ था |
लेबनान, सीरिया, जॉर्डन और गजा में इस्राएली सीमा पर प्रदर्शन हुए , और इन सभी जगहों पर वैसे फिलिस्तीनी रहते हैं, जो 1948 में इस्राएली इलाके से भाग गए थे या उन्हें भगा दिया गया था | वे अपनी भूमियों की मांग करते हैं | अरबी में नकबा शब्द का मतलब तबाही (आपदा) है | फिलिस्तीनियों द्वारा इस दिन को उनके पैतृक घरों और भूमि से उनके सामूहिक निष्कासन और विस्थापन को निरूपित करने के प्रयोग किया जाता है | दूसरी ओर, इसराइल में यहूदियों द्वारा इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं |

Provide Comments :


Advertisement :