Forgot password?    Sign UP
चीन ने पृथ्वी अवलोकन हेतु हाई-रिज़ॉल्यूशन उपग्रह लॉन्च किया

चीन ने पृथ्वी अवलोकन हेतु हाई-रिज़ॉल्यूशन उपग्रह लॉन्च किया


Advertisement :

2018-08-03 : हाल ही में, चीन ने 31 जुलाई 2018 को पृथ्वी अवलोकन हेतु हाई-रिजोल्यूशन उपग्रह परियोजना के तहत ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह गाओफेन-11 लॉन्च किया। यह उपग्रह चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड परियोजना में मदद करेगा। चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, गाओफेन-11 उपग्रह को ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च 4बी रॉकेट के जरिए सुबह 11 बजे लॉन्च किया गया। यह लॉन्ग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 282वां मिशन था।

उपग्रह गाओफेन-11 के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य इस प्रकार है....

# चीन द्वारा इस उपग्रह का इस्तेमाल भूमि सर्वेक्षण, शहरी योजना, सड़क नेटवर्क डिजाइन, कृषि और प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए किया जाएगा।

# इससे प्राप्त होने वाली जानकारी बेल्ट एंड रोड पहल के लिए भी इस्तेमाल की जाएगी।

# यह उपग्रह एक ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह है जो राष्ट्रीय भूमि सर्वेक्षण, शहरी नियोजन, भूमि की पुष्टि, सड़क नेटवर्क डिजाइन, फसल उपज अनुमान और आपदा रोकथाम के संदर्भ में अहम भूमिका निभाएगा।

# इसके अतिरिक्त यह उपग्रह रक्षा उपकरणों के आधुनिक निर्माण में सूचनाओं की गारंटी भी दे सकेगा।

Provide Comments :


Advertisement :