Forgot password?    Sign UP
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन का निधन

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन का निधन


Advertisement :

2018-08-14 : हाल ही में, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन का 14 अगस्त 2018 को निधन हो गया। उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जनसंघ के संस्थापक सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे टंडन ने 18 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पद संभाला था। उनका अंतिम संस्कार पंजाब में उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। बलराम दास टंडन का जन्म 1 नवंबर 1927 को अमृतसर पंजाब में हुआ। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, लाहौर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी।

बलरामदास टंडन वर्ष 1953 में पहली बार अमृतसर नगर निगम के पार्षद बने। इसके बाद वे अमृतसर विधानसभा क्षेत्र से 1957, 1962, 1967, 1969 एवं 1977 में विधायक चुने गए। वर्ष 1997 में वे बलराम दास टंडन राजपुरा सीट से चुनाव जीत कर पंजाब में मंत्री बने। इस दौरान वे वर्ष 1979 से 1980 के दौरान पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे। बलराम दास टंडन 1969-70 के दौरान अकाली दल-जन संघ मंत्रालय में पंजाब के उप-मुख्यमंत्री थे। उन्होंने 1977-79 में और 1997-2002 में प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में मंत्रालयों में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य किया था।

Provide Comments :


Advertisement :