Forgot password?    Sign UP
आशीष कुमार भूटानी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये गये

आशीष कुमार भूटानी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये गये


Advertisement :

2018-08-14 : हाल ही में, आशीष कुमार भूटानी को 13 अगस्त 2018 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से इस बारे में आदेश जारी किया गया। भूटानी 1992 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। इस पद पर उनकी नियुक्ति 9 मई, 2020 तक की गई है। पीएमएफबीवाई का शुभारंभ 2016 में एक राष्ट्र एक योजना की तर्ज पर किया गया था।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में :-

# प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जनवरी 2016 को एक नई योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) का अनावरण किया।

# यह योजना उन किसानों पर प्रीमियम का बोझ कम करने में मदद करेगी जो अपनी खेती के लिए ऋण लेते हैं और खराब मौसम से उनकी रक्षा भी करेगी।

# बीमा योजना को एक मात्र बीमा कंपनी, भारतीय कृषि बीमा कंपनी (एआईसी) द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।

# पीएमएफबीवाई राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआईएस) एवं संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एमएनएआईएस) की एक प्रतिस्थापन योजना है और इसलिए इसे सेवा कर से छूट भी प्रदान की गई है।

# बीमा दावे के निपटान की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने का निर्णय लिया गया है ताकि किसान फसल बीमा योजना के संबंध में किसी परेशानी का सामना न करें।

# यह योजना भारत के हर राज्य में संबंधित राज्य सरकारों के साथ मिलकर लागू की जायेगी।

# एसोसिएशन में निपटान की प्रक्रिया बनाने का फैसला किया गया है। इस योजना का प्रशासन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :