
राही सरनोबत बनी एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर
2018-08-22 : हाल ही में, एशियन गेम्स 2018 में बुधवार को 25 मीटर एयर पिस्टल में भारत की सरनोबत ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। यह इस एशियन गेम्स में भारत का 11वां पदक है। आखिरी सीरीज में राही ने 3 के तीन निशाने चूक गई थी लेकिन दबाव के कारण फाइनल में थाइलैंड के निशानेबाज के भी सभी निशाने चूक गए। दोनों के बीच नतीजा शूटऑफ से हुआ। फाइनल इन दोनों के बीच बहुत रोमांचक मुकाबला हुआ, अंत तक नहीं पता था कि कौन विजेता बनेगा। आखिरी सीरीज में राही ने केवल 2 निशाने मिस किए जबकि थाइलैंड के शूटर ने 3 निशाने मिस किए। राही सरनोबत एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई हैं।