Forgot password?    Sign UP
ईरान ने अपने पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘कौसर’ का अनावरण किया

ईरान ने अपने पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘कौसर’ का अनावरण किया


Advertisement :

2018-08-23 : हाल ही में, ईरान ने 21 अगस्त 2018 को अपने पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान “कौसर” का अनावरण किया। ईरान ने कहा है कि चौथी पीढ़ी के इस लड़ाकू विमान का निर्माण केवल देश की रक्षा करने और शांति बनाए रखने के लिए किया गया है। कौसर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के साथ ही बहुउद्देशीय रडार से भी लैस है। ईरान में पहली बार किसी लड़ाकू विमान का 100 प्रतिशत निर्माण देश में ही हुआ है। इस अवसर पर विमान में बैठे राष्ट्रपति हसन रूहानी की तस्वीर जारी की गई।

कौसर लड़ाकू विमान के बारे में :-

# यह चौथी पीढ़ी का बहुउपयोगी राडार से लैस लड़ाकू विमान है।

# कौसर का अर्थ स्वर्ग में नदी को कहा जाता है तथा इसी नाम से कुरान में एक अध्याय भी है।

# यह दोहरी कॉकपिट वाला विमान है जिसमें एकल इंजन लगाया गया है तथा एकल पुच्छल पंख है।

# यह अमेरिका द्वारा निर्मित एफ-5एफ से मिलता जुलता विमान है जो लंबे समय तक ईरानी वायु सेना में कार्यरत रहा था।

# यह विमान कम दूरी के वायुसैनिक मिशन में उपयोगी सिद्ध हो सकता है।

# यह उन सभी प्रणालियों से लैस है जिससे लक्ष्यीकरण को सटीकता से निशाना बनाया जा सके।

Provide Comments :


Advertisement :