Forgot password?    Sign UP
देना बैंक, विजया बैंक तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा का विलय हुआ

देना बैंक, विजया बैंक तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा का विलय हुआ


Advertisement :

2018-09-18 : हाल ही में, सरकार ने 17 सितंबर 2018 को देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का विलय किए जाने की घोषणा की है। केंद्र सरकार द्वारा देश की बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत करने हेतु तीनों सरकारी बैंकों को मिलाकर एक करने का फैसला लिया गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई आर्थिक समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को दी गई जानकारी में बताया गया कि सरकार विलय के बाद बनने वाले बैंक को पूंजीगत सहायता देती रहेगी। गौरतलब है कि सरकार ने इस वर्ष का बजट पेश करने के दौरान बैंकों के एकीकरण का खाका पेश किया था।

विलय से बना नया बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। और आर्थिक पैमानों पर यह मजबूत प्रतिस्पर्धी बैंक होगा। इसमें तीनों बैंकों के नेटवर्क्स एक हो जाएंगे, डिपॉजिट्स पर लागत कम होगी और सब्सिडियरीज में सामंजस्य होगा। इससे ग्राहकों की संख्या, बाजार तक पहुंच और संचालन कौशल में वृद्धि होगी। साथ ही, ग्राहकों को ज्यादा प्रॉडक्ट्स और बेहतर सेवा ऑफर किए जा सकेंगे। विलय के बाद भी तीनों बैंकों के एंप्लॉयीज के हितों का संरक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही बैंकों की ब्रैंड इक्विटी सुरक्षित रहेगी। तीनों बैंकों को फिनैकल सीबीएस प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। और नए बैंक को पूंजी दी जाएगी।

Provide Comments :


Advertisement :