Forgot password?    Sign UP
 एचडीएफसी बैंक ने मोबाइल फोन एप्लीकेशन पेजेप लांच किया |

एचडीएफसी बैंक ने मोबाइल फोन एप्लीकेशन पेजेप लांच किया |


Advertisement :


0000-00-00 : एचडीएफसी बैंक ने ऑनलाइन भुगतान व धन स्थानांतरण के लिए 10 जून 2015 को मोबाइल फोन एप्लीकेशन पेजेप लांच किया है | इसकी खाश बात यह है की मोबाइल एप्लिकेशन ग्राहकों को मोबाइल वॉलेट, वर्चुअल कार्ड, शॉपिंग, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग, मनी ट्रांसफर आदि की सुविधा प्रदान करेगा | और एचडीएफसी एप्लिकेशन के द्वारा होटल बुकिंग, ग्रॉसरी की खरीदारी, ऑनलाइन मूवी और एयर टिकट खरीदने की भी सुविधा होगी | तथा बैंक ने अपनी इस पहल के तहत फ्लिपकार्ट, बिगबास्केट डॉटकॉम, बुकमायशो, क्लियरट्रिप, मेकमायट्रिप, गोआईबिबो और एक्सपीडिया आदि से भी गठजोड़ किया | और इस एप्प के जरिए एचडीएफसी बैंक के ग्राहक धन स्थानांतरण के साथ-साथ विभिन्न तरह के बिलों का भुगतान भी कर सकेंगे |

पेजेप की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है :
(i) यह एप्लिकेशन एचडीएफसी बैंक के सभी वीसा और मास्टर कार्ड धारक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी |
(ii) इस एप्प को 15 जून 2015 से गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है |
(iii) पेजैप के उपयोग हेतु उपभोक्ता को अपना फोन नंबर पंजीकृत कराना होगा, जिसके अंतर्गत नाम, जन्म तिथि और अन्य जानकारी देनी होंगी | इसके बाद उपभोक्ता को उसका व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन) प्रदान किया जाएगा |
(iv) ग्राहक का मोबाइल फोन नंबर एप्लिकेशन के लिए लॉगिन आईडी के रुप में प्रयोग होगा |
(v) पेजेप ग्राहक को ऋण आवेदन और बीमा योजना की खरीद की अनुमति भी प्रदान करेगा |

Provide Comments :


Advertisement :