रवि गरिकिपति फ्लिपकार्ट के "एंटरप्रेन्योर इन रेसीडेंस" नियुक्त किये गये |
0000-00-00 : ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट ने रवि गरिकिपति को "एंटरप्रेन्योर इन रेसीडेंस" नियुक्त किया गया है | यह जानकारी 11 जून 2015 को दी गई | और इस पद पर रहकर वे फ्लिपकार्ड के संस्थापकों सचिन बंसल और बिन्नी बंसल और फ्लिपकार्ट के ई–कॉमर्स प्लेटफॉर्म के प्रमुख मुकेश बंसल के साथ नए बिजनेस प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगें | यह पहली बार है जब संगठन में इस तरह के पद को बनाया गया है | आमतौर पर "एंटरप्रेन्योर इन रेसीडेंस" का पद तब बनाया जाता है जब संगठन एक निपुण कार्यकारी को नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए लाता है या नई कंपनी शुरु करना चाहता है और वित्तीय रूप से उसकी मदद करना चाहता है |