
सीएसआईआर ने बेंगलुरू में भारत का पहला "माइक्रो एयर व्हीकल (Micro Air Whicle) " वायुगतिकी रिसर्च सुरंग की स्थापना की गयी |
0000-00-00 : वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने बेंगलुरू में भारत का पहला माइक्रो एयर व्हीकल वायुगतिकी रिसर्च सुरंग की स्थापना की है | तथा सीएसआईआर द्वारा इसकी घोषणा 16 जून 2015 को की गई | और इस माइक्रो एयर व्हीकल वायुगतिकी रिसर्च सुरंग की स्थापना में रक्षा शोध एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (भारत सरकार) ने सीएसआईआर की मदद की गयी | यह देश में अपनी तरह की पहली सुविधा है जहां स्थिर डैने, लहराते डैने और घूमने वाले डैनों से युक्ति 500 मिलीमीटर क्षमता वाले डैनों की श्रेणी वाले सूक्ष्म, विमानों का परीक्षण किया जा सकता है |