पीवी सिंधु बनी तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली पहली महिला
2019-02-24 : हाल ही में, एयरो इंडिया शो के चौथे दिन बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भारत में बने तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरी। एयरो इंडिया इस शो के चौथे दिन को उड्डयन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी के तौर पर मना रहा है। सिंधु तेजस में उड़ान भरने वाली पहली महिला यात्री बन गई हैं। तेजस में उड़ान भरने के बाद सिंधु ने मीडिया से कहा कि यह एक बेहतरीन अनुभव था। कैप्टन सिद्धार्थ सिंह ने कई कलाबाजियां कीं। इनमें लूप (गोल चक्कर) भी शामिल था।
तेजस को बुधवार सुबह सैन्य उड्डयन नियामक सेमिलाक की तरफ से फाइनल ऑपरेशन क्लियरेंस (एफओसी) दी गई। इसके बाद अब तेजस हथियारबंद फाइटर जेट के तौर पर एयरफोर्स से जुड़ जाएगा। सेमिलाक के चीफ एग्जीक्यूटिव पी जयपाल ने इसका सर्टिफिकेट और सेवा के लिए भेजे जाने के दस्तावेज एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ को दिए।