
Oscar Awards 2019 दिए गये, देखें पूरी सूची....
2019-02-25 : हाल ही में, अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित डॉल्बी थिएटर में सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards 2019) की घोषणा की गई। इस पुरस्कार समारोह में भारतीय पृष्ठभूमि पर बनी “पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस” को भी बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड मिला है। वहीँ “ग्रीन बुक” ने बेस्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया। फिल्म ‘ग्रीन बुक’ में एक पियानो वादक और उसके पार्ट टाइम ड्राइवर के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है। इसी फिल्म के लिए माहेरशाला अली को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का भी अवॉर्ड मिला।
ऑस्कर अवार्ड 2019 की पूरी सूची इस प्रकार है....
# बेस्ट फिल्म :- ग्रीन बुक
# बेस्ट ऐक्टर इन अ लीडिंग रोल :- रामी मालेक
# बेस्ट ऐक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल :- ओलिविया कोलमन
# बेस्ट फॉरन फिल्म :- रोमा
# बेस्ट डायरेक्टर :- अलफॉन्सो क्यूरॉन (रोमा)
# बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस :- रेजिना किंग, फिल्मः इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक
# बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर :- माहर्शाला अली, फिल्म :- ग्रीन बुक
# बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म :- स्पाइडर-मैन :- इनटू द स्पाइडर-वर्स
# बेस्ट ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म :- बाओ (BAO)
# बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट :- पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस
# बेस्ट विजुअल इफेक्ट :- फर्स्ट मैन
# बेस्ट लाइव ऐक्शन शॉर्ट फिल्म :- स्किन
# बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले :- ग्रीन बुक
# बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीन प्ले :- ब्लैकलेंसमैन
# बेस्ट ऑरिजनल स्कोर :- ब्लैक पैंथर
# बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग :- शैलो (लेडी गागा)
# कॉस्ट्यूम डिजाइनः रुथ कार्टर
# बेस्ट सिनेमटॉग्रफीः रोमा