Forgot password?    Sign UP
तुर्की के पूर्व राष्ट्रपति

तुर्की के पूर्व राष्ट्रपति "सुलेमान देमिरल" का निधन |


Advertisement :


0000-00-00 : तुर्की के पूर्व राष्ट्रपति सुलेमान देमिरल का 17 जून 2015 को निधन हो गया है | वे 90 वर्ष के थे | आप को बता दे की वे पिछले कुछ समय से श्वसन संक्रमण के कारण अंकारा स्थित अस्पताल में दाखिल थे | उन्हें इंजीनियर का प्रशिक्षण प्राप्त था उन्होंने देश में कई बांध एवं पावर प्लांट बनाये गये | तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री अदनान मेंडेरीस के कार्यकाल के दौरान देमिरल वर्ष 1950 में स्टेट हाइड्रोलिक वर्क्स के अध्यक्ष रह चुके हैं | एवं देमिरल ने अनिवार्य सैन्य शिक्षा प्राप्त की तथा राजनीति में बढ़त बनाना जारी किया |
अक्टूबर 1965 के चुनावों में उनकी पार्टी के जीतने पर वे 41 वर्ष की आयु में तुर्की के सबसे कम आयु के प्रधानमंत्री बने | इसके उपरांत वे 1969 में भी प्रधानमंत्री बने | देमिरल 1960 से 1990 तक सात बार तुर्की के प्रधानमंत्री रहे | 1993 से 2000 तक वह तुर्की के राष्ट्रपति थे | देमिरल के सात बार के शासनकाल में सेना द्वारा उन्हें दो बार पद से हटाया गया |

Provide Comments :


Advertisement :