Forgot password?    Sign UP
एनएसई (NSE) ने ओवरनाइट लिक्विड ट्रांसक्शन सुविधा शुरू की |

एनएसई (NSE) ने ओवरनाइट लिक्विड ट्रांसक्शन सुविधा शुरू की |


Advertisement :

0000-00-00 : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने ओवरनाइट लिक्विड ट्रांसक्शन सुविधा अपने वेब आधारित म्युचुअल फंड सेवा पद्धति (Mutual Fund Service System, MFSS) प्लेटफार्म पर 22 जून 2015 को प्रारम्भ की है | यह प्लेटफार्म 19 जून 2015 को शुरू किया गया | और यह सुविधा प्रतिभागियों को लिक्विड स्कीमों में एक साथ खरीद और विमोचन आदेश के लिए अनुमति देता है | तथा यह सुविधा केवल वेब आधारित म्युचुअल फंड सेवा पद्धति (Mutual Fund Service System, MFSS) प्लेटफार्म पर केवल भौतिक मोड में उपलब्ध है | इसके बाद में संबंधित परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों द्वारा सभी लिक्विड स्कीमों को रखने की अनुमति होगी |
इसके पहले मई 2015 में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) द्वारा इसी प्रकार की सुविधा प्रारम्भ की गई थी | जिसमें 400-500 करोड़ रुपए का दैनिक लेनदेन को देखा गया | और कारोबारी सदस्यों को एनएसई के साथ "प्रतिभागी" के तौर पर पंजीकृत कराना होगा | एनईएटी-एमएफएसएस नाम की पूर्णत: स्वचालित ऑनलाइन ऑर्डर संग्रह प्रणाली प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई जाएगी जो अपने वर्तमान टेलीकॉम नेटवर्क के जरिए इस प्रणाली से जुड़ सकते हैं और योजनाओं के यूनिटों की खरीद-बिक्री का ऑर्डर दे सकते हैं |

Provide Comments :


Advertisement :