
रोजर फेडरर ने आठवीं बार एटीपी गैरी बेबर ओपन हाले टूर्नामेंट जीता |
0000-00-00 : स्विटजरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 21 जून 2015 को बर्लिन में इटली के आंद्रियास सेपी को सीधे सेटों में हराकर आठवीं बार एटीपी गैरी बेबर ओपन हाले टूर्नामेंट का खिताब जीता | तथा फेडरर ने फाइनल में सेपी को 7-6, 6-4 से हराया | और इसके साथ ही सेपी वर्ष 1993 में टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से हाले में फाइनल खेलने वाले इटली के पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए है |
दूसरी ओर पुरुष युगल फाइनल में अमेरिका-दक्षिण अफ्रीका की रावेन-राजीव की जोड़ी ने बोपन्ना-फ्लोरिन की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से हराकर टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीता | तथा फेडरर के लिए यह 10वां हाले फाइनल था | वह विंबलडन और दुबई ओपन टेनिस का खिताब 7-7 बार जीत चुके हैं. | यह रोजर फेडरर का वर्ष 2015 का चौथा खिताब है | इससे पहले उन्होंने ब्रिस्बेन, दुबई और इस्ताम्बुल में खिताब जीते थे | रोजर फेडरर ओपन एरा में एक ही टूर्नामेंट में आठ खिताब जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी है | इससे पहले राफेल नडाल 9 बार रोलैंड गैरोस (फ्रेंच ओपन) खिताब, आठ बार बार्सिलोना और मोंटे कार्लो का खिताब और अर्जेंटीना के गुइलेर्मो विलास आठ बार ब्यूनस आयर्स का खिताब जीत चुके हैं |