
महाराष्ट्र में डिजिटल ग्राम स्थापित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने मंजूरी दी |
0000-00-00 : सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट जुलाई 2015 के प्रथम सप्ताह में महाराष्ट्र में स्मार्ट एमआईडीसी (औद्योगिक कॉलोनी) विकसित करने और महाराष्ट्र में ही डिजिटल ग्राम स्थापित करने के लिए सहमत हो गई | और यह जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नविस द्वारा प्रदान की गई | आपको बता दे की यह निर्णय सिएटल में मुख्यमंत्री की माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला से बैठक के दौरान लिया गया |
अन्य समझौते इस प्रकार है :
# माइक्रोसॉफ्ट ने दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए तकनीकी सहयोग देने पर सहमति जताई |
# इसके संबंध में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अमरावती जिले के मेलघाट में एक पायलट परियोजना को शुरू किया जाएगा |
# माइक्रोसॉफ्ट ने मेलघाट गाँव को गोद लिया है |
# माइक्रोसॉफ्ट पुणे में एक साइबर सुरक्षा केंद्र स्थापित करने पर भी सहमत हुआ |
इस बैठक के दौरान क्लाउड सेवाओं, लघु उद्योगों को तकनीकी मदद प्रदान करने और सेवा का अधिकार अधिनियम लागू करने के लिए तकनीकी समाधान पर भी चर्चा हुई | और माइक्रोसॉफ्ट लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए "सेफ महाराष्ट्र" एप विकसित करेगा | इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने बोइंग वाणिज्यिक हवाई जहाज के सीईओ रेमंड कोनर से भी मुलाकात की और नागपुर के मिहान में स्थित अपने संयंत्र में एमआरओ परिचालन के विस्तार पर भी चर्चा की है |