Forgot password?    Sign UP
अमेरिका ने जापान को हराकर तीसरी बार महिला फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीता |

अमेरिका ने जापान को हराकर तीसरी बार महिला फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीता |


Advertisement :

0000-00-00 : अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम ने 6 जुलाई 2015 को कनाडा के वैंकुवर स्थित बीसी पैलेस स्टेडियम में आयोजित फाइनल में जापान की महिला फुटबॉल टीम को 5-2 से हराकर तीसरी बार महिला फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीता | तथा अमेरिका ने इससे पहले वर्ष 1991 और वर्ष 1999 में महिला फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीता था | आप को बता दे की अमेरिका वर्ष 2011 के महिला फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में जापान से पेनल्टी शूटआउट में हार गया था | और हाल ही में खेले गये मुकाबले महिला फुटबॉल विश्व कप 2015 में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में इंग्लैंड ने जर्मनी को 1-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया |
अमेरिका की कप्तान कार्ली लॉयड विश्व कप फाइनल में हैट्रिक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं | तथा लॉयड ने शुरुआती दोनों गोल किए | उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का "गोल्डन बॉल" पुरस्कार प्रदान किया गया | अमेरिका की तरफ से लॉरेन हॉलीडे ने 14वें और टोबिन हीथ ने 54वें मिनट में अन्य गोल किए गये | ओगिमी ने 27वें मिनट में जापान की ओर से पहला गोल किया |

Provide Comments :


Advertisement :