Forgot password?    Sign UP
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने  क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की |

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की |


Advertisement :

0000-00-00 : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने 4 जुलाई 2015 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की | रेयान हैरिस ने लगातार चोटों से करियर के प्रभावित रहने के बाद संन्यास लेने का निर्णय लिया | और हैरिस को घुटने की समस्या दोबारा उभरने के कारण एसेक्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अंतिम अभ्यास मैच में भी शामिल नहीं किया गया |

रेयान हैरिस से सम्बंधित मुख्य तथ्य इस प्रकार है :
# रेयान हैरिस का जन्म सिडनी में 11 अक्टूबर 1979 को हुआ |
# वह दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ एवं दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज़ (मध्यम तेज गेंदबाज़) थे |
# रेयान ने 29 वर्ष की उम्र में करियर का पहला टेस्ट मार्च, 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था | रेयान ने वनडे डेब्यू 18 जनवरी, 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में किया था |
# रेयान हैरिस ने अपने 5 वर्ष के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 27 टेस्ट मैचों में 23.52 की औसत से 113 विकेट लिए |
# हैरिस ने अपने टेस्ट करियर में 21.53 की औसत से 603 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 74 रन था |

Provide Comments :


Advertisement :